काल भैरव जी की आरती | Kaal Bhairav Ji Ki Aarti in Hindi

काल भैरव जी का महत्व
काल भैरव भगवान शिव का उग्र और रक्षक स्वरूप हैं। इन्हें काशी (वाराणसी) का कोतवाल भी कहा जाता है। भक्त मानते हैं कि काल भैरव जी की आरती और पूजा करने से भय, रोग, शत्रु और ग्रहदोष से मुक्ति मिलती है। जीवन में साहस, आत्मबल और सफलता की प्राप्ति होती है।
काल भैरव जी की आरती का महत्व
काल भैरव जी की आरती करने से भक्त को साहस, शक्ति और भयमुक्त जीवन का आशीर्वाद मिलता है। विशेषकर रविवार और मंगलवार को काल भैरव जी की आरती करने से जीवन की सारी बाधाएँ और संकट दूर हो जाते हैं।